राजस्थान सिन्धी मुस्लिम समाज महासभा के प्रदेश सचिव से जोधपुर में मुलाकात 

( 770 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 26 14:01

राजस्थान सिन्धी मुस्लिम समाज महासभा के प्रदेश सचिव से जोधपुर में मुलाकात 

 

उदयपुर राजस्थान सिन्धी मुस्लिम महासभा के प्रदेश सेक्रेटरी एवं मौलाना आजाद युनिवर्सिटी के सेक्रेटरी जनाब रिडमल खान साहब से उदयपुर सिन्धी मकबरा मस्जिद दरगाह कमेटी के महामंत्री जनाब निसार सिन्धी, कोषाध्यक्ष हाजी हबीब खान सिन्धी , सदस्य एडवोकेट नदीम सिंधी व कमेटी के सदस्यो सहित समाजसेवी जनाब अमीर खान पठान ने जोधपुर में मौलाना आजाद युनिवर्सिटी में जाकर मुलाकात की । उदयपुर में मुस्लिम सिन्धी द्वारा जो कार्य किए उनके बारे बताया तो उन्होंने बताया कि उदयपुर में जो काम कौम के लिए किया जा रहा है उसकी तारीफ की व बहुत जल्दी उदयपुर आने की बात की । यह जानकारी अब्दुल अजीज सिन्धी ने दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.