डी पी एस, उदयपुर द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन की पहल

( 185 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 26 18:01

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 21 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक एक विशिष्ट अभियान चलाया जा रहा है। इसमें एक सीमित समयावधि एवं सीमित सीट पर बालिका के विद्यालय में प्रवेश लेने पर किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा ताकि अधिकाधिक संख्या में बालिकाएॅ प्रवेश लें और एक प्रतिष्ठित शिक्षण में अध्ययन का अवसर प्राप्त कर अपना सर्वांगीण विकास कर सके। संस्था की ओर से यह अवसर कैंब्रिज तथा सीबीएसई दोनों शाखाओं में कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक में उपलब्ध है। प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर ही हम समाज व देश के विकास के स्वप्न को साकार कर सकते हैं तथा पुरूष एवं महिलाओं के शैक्षणिक स्तर के अनुपात को समानता पर ला सकते है। प्राचार्य संजय नरवरिया इस अभियान को सफल बनाने हेतु समाज से आग्रह किया है कि सभी के प्रयास से हम बालिका को शिक्षित कर उनके सपनों को पूरा करने में अपनी महिती भूमिका निभाएँ और अधिक से अधिक बालिकाओं को शिक्षा का अवसर प्रदान कर परिवार व समाज को सशक्त बनाएॅ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.