मरु महोत्सव-2026 सांस्कृतिक पखवाड़ा के तहत भव्य मानव श्रृंखला का आयोजन

( 240 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 26 19:01

800 से अधिक विद्यार्थियों ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

      जैसलमेर । स्वर्ण नगरी जैसलमेर में मरु महोत्सव-2026 के तरह आयोजित सांस्कृतिक पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को एक प्रेरणादायक एवं भव्य मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में, जिला कलक्टर प्रताप सिंह के निर्देशन में यह कार्यक्रम स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

       कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 800 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई और अनुशासित रूप से मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवं देशप्रेम का सशक्त संदेश दिया।

       जिला खेल अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी राकेश विश्नोई ने बताया कि इस आयोजन में पर्यटक स्वागत केंद्र के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह, शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकगण, विद्यालय स्टाफ तथा बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की।

       मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यालयों में अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, करणीबाल मंदिर विद्यालय, मॉन्टेसरी विद्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय (पुलिस लाइन), स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, मिशन स्कूल, लिटिल हार्ट स्कूल सहित अन्य विद्यालय शामिल रहे।

        विद्यार्थियों ने अनुशासन, जोश एवं देशभक्ति के साथ कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया तथा मरु महोत्सव-2026 की भावना को साकार करते हुए जैसलमेर की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.