मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना की पाँचवीं किश्त का किया हस्तांतरण

( 310 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 26 19:01

डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में पहुँचे एक हजार रुपये

मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना की पाँचवीं किश्त का किया हस्तांतरण

      जैसलमेर । राज्य सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन एवं कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत गुरुवार को पाँचवीं किश्त का सफलतापूर्वक हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर जैसलमेर नगर परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का गरिमामय एवं प्रभावशाली आयोजन किया गया।

     कार्यक्रम के दौरान सिरोही जिले के अरविंद पैवेलियन स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) प्रणाली के माध्यम से किसानों के खातों में एक हजार रुपये की राशि का प्रत्यक्ष हस्तांतरण किया। साथ ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) प्रणाली के माध्यम जैसलमेर जिले के 61 हजार एक किसानों के खातों में 6 करोड़ 10 लाख 1 हजार रुपये की राशि का प्रत्यक्ष हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने  लाभार्थी किसानों से सीधा संवाद कर राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों, योजनाओं एवं भावी संकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

      मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय में वृद्धि, कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य किसानों को समयबद्ध वित्तीय सहायता, आधुनिक कृषि संसाधन, उन्नत बीज, सिंचाई सुविधाएँ एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराना है, जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सकें एवं कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिल सके।

 

      उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को प्रति वर्ष सहायता राशि प्रदान की जा रही है। यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होती है और बिचौलियों की भूमिका समाप्त होती है।

      कार्यक्रम का जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सीधा प्रसारण किया गया, जिससे ग्रामीण अंचलों में रहने वाले किसानों को योजना की जानकारी प्राप्त हुई एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति विश्वास एवं सहभागिता बढ़ी।

      यह कार्यक्रम राज्य सरकार की किसान हितैषी सोच, जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता एवं ग्रामीण विकास के प्रति दृढ़ संकल्प का सशक्त प्रमाण है। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करने एवं समृद्ध एवं आत्मनिर्भर ग्रामीण राजस्थान के निर्माण की दिशा में ठोस एवं प्रभावी कदम उठा रही है।

      इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, आयुक्त नगरपरिषद लजपालसिंह सौढ़ा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी संचार विभाग जैसलमेर की संयुक्त निदेशक जयश्री, समाजसेवी अरुण पुरोहित, जनप्रतिनिधिगण, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी, अच्छी संख्या में लाभार्थी किसान सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.