राजस्थान कृषि महाविद्यालय में संपूर्ण स्वास्थ्य समाधान पर एक दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन

( 209 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 26 19:01

राजस्थान कृषि महाविद्यालय में संपूर्ण स्वास्थ्य समाधान पर एक दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में संपूर्ण स्वास्थ्य समाधान विषय पर  एक नि:शुल्क कार्यशाला का सफल आयोजन आज दिनांक 22.01.2026 को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सभागार में किया गया। डॉ. मनोज कुमार महला, अधिष्ठाता, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर एवं कुलसचिव श्री अशोक कुमार ने अथितियों का स्वागत किया । इस कार्यशाला में मुख्य व्याख्यान रेकी हीलिंग पर विश्व प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक एवं उर्जा व रेकी विशेषज्ञ डॉ. एन के शर्मा और डॉ. सविता शर्मा के द्वारा दिया गया।

रेकी हीलिंग एक प्राकृतिक उपचार पद्धति है जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करने में मदद करती है। यह ऊर्जा उपचार की एक तकनीक है जिसमें प्रैक्टिशनर अपने हाथों का उपयोग करके ऊर्जा को स्थानांतरित करता है और शरीर को स्वस्थ करने में मदद करता है। रेकी हीलिंग प्रशिक्षण के कई लाभ हैं जैसे कि तनाव और चिंता को कम करना, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करना, ऊर्जा स्तर को बढ़ाना,  आत्म-जागरूकता और आत्म-विश्वास को बढ़ाना, उपचार की प्रक्रिया को तेज करना इत्यादि। रेकी हीलिंग प्रशिक्षण में विभिन्न विधियों का उपयोग किया गया है जैसे कि (i) व्याख्यान और प्रस्तुतियाँ: रेकी हीलिंग के सिद्धांतों और तकनीकों को समझाने के लिए व्याख्यान और प्रस्तुतियाँ दी गई। इसमें रेकी हीलिंग का इतिहास, सिद्धांत, और अनुप्रयोग दिखाया। (ii)  प्रैक्टिकल अभ्यास और डेमोन्स्ट्रेशन: प्रतिभागियों को रेकी हीलिंग की तकनीकों का अभ्यास करने का अवसर दिया गया, जिसमें वे अपने हाथों का उपयोग करके ऊर्जा को स्थानांतरित करना सीखते हैं। डेमोन्स्ट्रेशन के माध्यम से, प्रशिक्षक प्रतिभागियों को रेकी हीलिंग की तकनीकों को दिखाया और उन्हें समझाया गया। (iii) समूह चर्चा और प्रश्नोत्तर सत्र: प्रतिभागियों को अपने विचारों, अनुभवों और प्रश्नों को साझा करने का अवसर दिया गया । (iv) व्यक्तिगत अभ्यास और उपचार: प्रतिभागियों को अपने कौशल को विकसित करने के लिए व्यक्तिगत अभ्यास और उपचार का अवसर दिया गया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को संपूर्ण स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करना है।  यह कार्यशाला आम जन में स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागृत करते हुए संपूर्ण स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करना है। इस  कार्यशाला में सभी को एवं उन्हें ऊर्जा चिकित्सा के माध्यम से स्वयं की रेकी हीलिंग करने का निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया गया एवं जीवन शैली आधारित स्वास्थ्य के विभिन्न सरल सूत्रों की जानकारी भी दी गई।

डॉ. एन के शर्मा एक ऐसी विलक्षण प्रतिभा हैं जिन्होने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में एवं देश विदेश में कार्य करते हुए पिछले 50 वर्षों में लाखों लोगों को प्राकृतिक जीवन शैली और ऊर्जा विज्ञान के माध्यम से स्वस्थ किया है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, कई बड़े नेताओं और सिलेब्रिटीज को भी कंसल्टेशन दिया है। इन्होंने 18000 से अधिक कैंसर मामलों में हीलिंग कर लाभ प्रदान किया है। इन्होंने विश्व में सबसे अधिक संख्या में (10 लाख से अधिक) लोगों को रेकी हीलिंग का प्रशिक्षण दिया है।

इस कार्यशाला में एमपीयूएटी के विभिन्न कॉलेजों और इकाइयों के छात्रों, कर्मचारियों, अधिकारियों और उदयपुर शहर के नागरिकों सहित लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

डॉ. शर्मा ने बताया कि 24 से 29 जनवरी 2026 तक उदयपुर में देबारी स्थित वेलनेस सेंटर पर रहकर प्राकृतिक चिकित्सा, उर्जा विज्ञान, कार्मिक हीलिंग व पंच त्तव संतुलन आधारित क्रियाओं के माध्यम से स्थाई रोग मुक्ति के उद्देश्य से एक शिविर का भी आयोजन किया जायेगा । इसमें हर कोई अपना पंजीकरण करा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.