राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत अमरथून में बैंड के साथ रैली निकाल शपथ दिलवाई

( 413 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 26 19:01

राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत अमरथून में बैंड के साथ रैली निकाल शपथ दिलवाई

बांसवाड़ा  | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में गुरुवार को राष्ट्रीय एकता ओर अखंडता से ओत प्रोत होकर राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल रैली निकाल कर देश भक्ति राष्ट्र प्रथम-फ़िर हम का संदेश ओर शपथ दिलवाई गई।

संस्था प्रधान अरुण व्यास ने बताया कि आज गुरुवार को राष्ट्रीय संस्कृति और एकता अखंडता को बढ़ावा देने हेतु 643 विद्यार्थियो स्टॉफ शिक्षकों की ग्राम पंचायत अमरथून में रैली निकाल कर रोड सेफ्टी, नशा मुक्ति,साक्षरता में सहयोग,सहित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रतियोगिता रंगोली, मेंहदी, चार्ट निर्माण, वाद विवाद, आशु भाषण, निबन्ध प्रतियोगिता, जलेबी दौड़ कब्बड्डी खो खो,दौड़, रस्सा कस्सी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आहुत की गई।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.