विराट हिंदू सम्मेलन कार्यालय का भुवाणा में भव्य उद्घाटन

( 398 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 26 19:01

विराट हिंदू सम्मेलन कार्यालय का भुवाणा में भव्य उद्घाटन

उदयपुर। आगामी विराट हिंदू सम्मेलन, जो दिनांक 31 जनवरी 2026 को जोड़ा बावजी मैदान, भुवाणा, उदयपुर में आयोजित होने जा रहा है, की तैयारियों के क्रम में सम्मेलन के कार्यालय का शुभ उद्घाटन भुवाणा के गवरी चौक में श्रद्धा, उत्साह और जय श्री राम के उद्घोष के साथ संपन्न हुआ।

कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में सर्व हिंदू समाज के गणमान्य नागरिकों, युवाओं एवं मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर हरिओम जी नागदा, वीरेंद्र जी प्रजापत, मोहनलाल डांगी, ख्याली लाल प्रजापत, ललित जी चौरड़िया, टीनू मंडावत, लाल जी डांगी, राजकुमार शर्मा, मांगीलाल वैष्णव, चंद्रकला जी शर्मा, जसोदा जी वैष्णव, सुशील जी शर्मा, कविता जी सिखवाल, लोकेश प्रजापत, दिनेश डांगी एवं मुकुल कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ता एवं समाजजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विराट हिंदू सम्मेलन को समाज में एकता, संस्कार और संगठन की भावना को सशक्त करने वाला आयोजन बताया तथा अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में सहभागिता का आह्वान किया। कार्यालय उद्घाटन के साथ ही सम्मेलन की तैयारियों को गति देने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं एवं जनसंपर्क गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।

आयोजन समिति ने सभी उपस्थित समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मेलन सर्व हिंदू समाज की एकजुटता का प्रतीक बनेगा और भुवाणा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक आयोजन सिद्ध होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.