जैसलमेर । देश-दुनिया में विश्व प्रसिद्व मरू महोत्सव-2026 आयोजन के प्रचार प्रसार के लिये प्री इवेंट को देशी-विदेशी सैलानियो सहित स्थानीय दर्शको द्वारा सराहा जा रहा हैं।इस सांस्कृतिक आयोजन के तहत जैसलमेर के प्रमुख ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों जैसे- जैसलमेर किलाए पटवा हवेली एवं गड़ीसर झील पर प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर प्रतापसिंह की अभिनव पहल पर आयोजित नवाचार को बहुत सराहना मिल रही है जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः दुर्ग स्थित तलहटी पर लोक कलाकारों जमाल खान और उसके साथियों के गायन से हुई जिसे देख कर दर्शक आनंदित हो उठे स्थानीय व्यापारी रितेश भाटिया ने जब लोक कलाकारो के कार्यक्रम देखे तो उनके कदम थम गए और स्थानीय भाषा में कहा इस कार्यक्रम को देख “जी सोरो हो गयो” पंजाब से आए मेहमान अमरीक सिंह ने जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुवे कहा कि मुझे राजस्थानी भाषा समझ नहीं आती पर इनके गीत और संगीत ने मेरा दिल छू लिया यही है हमारा प्यारा हिंदुस्तान।मलेशिया से आए गणेश और विघ्नेश्वरी को भी कार्यक्रम पसंद आया और उन्होंने बताया की जैसलमेर उनका पसंदीदा शहर है।
दोपहर के सत्र में पटवा हवेली पर विद्यालयी बालक एवं बालिकाओ ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी जिसे देख दर्शको में काफी उत्साह नज़र आया कार्यक्रम के दोरान रंगकर्मी विजय बल्लानी ने आगामी मरू महोत्सव के कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए पर्यटन स्थलों के इतिहास व कला संस्कृति से दर्शको को रूबरू करवाया
सायंकालीन सत्र में गडीसार झील पर राकेश भाट और साथियों द्वारा कठपुतली कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया गडीसर पर उपस्थित देशी-विदेशी सैलानियो सहित स्थानीय लोगो द्वारा भी कार्यक्रम को विशेष रूप से पसंद किया गया प्री इवेंट के दोरान तीनो पर्यटन स्थलों पर मरू महोत्सव का थीम सोंग बजाया गया जिस पर उपस्थित दर्शक झूम उठे
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने बताया की ये प्री इवेंट आगामी 27 जनवरी तक आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने शहरवासियों एवं पर्यटकों से आह्वाहन किया कि वेे इन आयोजनो में सहभागिता कर मरू महोत्सव 2026 ”बीट्स ऑफ़ दी थार” की आत्मा को अनुभव करे एवं जैसलमेर की सांस्कृतिक धरोहर के साक्षी बने।