मुस्कान क्लब वरिष्ठ जनों के लिए फिल्म "सांगवान" का हुआ भव्य प्रदर्शन, कलाकारों से मिलने का भी मिला सुअवसर

( 216 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 26 19:01

मुस्कान क्लब वरिष्ठ जनों के लिए फिल्म "सांगवान" का हुआ भव्य प्रदर्शन, कलाकारों से मिलने का भी मिला सुअवसर

उदयपुर | मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड की ओर से उदयपुर के पर्यटन विकास में योगदान देने की दृष्टि से इसकी सुरम्य वादियों में फिल्माई गई फिल्म "सांगवान" का लेक सिटी मॉल में विशेष प्रदर्शन आयोजित किया गया। (प्रतीकात्मक टिकट मूल्य: 100 रुपये)। शो के प्रारंभ में कलाकारों के साथ फोटोग्राफी और मध्य में अल्पाहार का भी सुंदर प्रबंधन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती डॉ श्रद्धा गट्टाणी, श्री के.के. त्रिपाठी एवं श्री सूरजमल पोरवाल सहित मुस्कान क्लब के 200 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने में श्री के.के. त्रिपाठी, श्री सूरजमल पोरवाल, श्री विजय शर्मा एवं श्री अजीत सिंह खींची का विशेष योगदान रहा। मुस्कान क्लब मीडिया प्रभारी ने समीक्षा करते हुए बताया की फ़िल्म "सांगवान" दक्षिणी राजस्थान के प्रतापगढ़ और आसपास के घने जंगलों में घटित एक वास्तविक घटना से प्रेरित सशक्त फिल्म एक साहसी पुलिस अधिकारी की है, जो अंधविश्वास, झूठी मान्यताओं और तंत्र-मंत्र जैसी कुप्रथाओं से जकड़े समाज की सच्चाई उजागर करने के लिए संघर्ष करता है। फिल्म का कथानक रोमांचक और विचारोत्तेजक है, जो दर्शकों को जागरूकता का संदेश देती है—अंधविश्वास के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा। अभिनय, दृश्य संयोजन और वास्तविक लोकेशनों का उपयोग इसे और प्रभावी बनाते हैं। मुस्कान क्लब के सदस्यों के लिए आयोजित विशेष प्रदर्शन फिल्म की प्रासंगिकता को प्रमाणित करता है, जो पर्यटन के साथ सामाजिक परिवर्तन को जोड़ती है और वरिष्ठ नागरिक समाज की एक प्रभावी लाठी हैं जो परिवर्तन को वास्तविक रूप देने की क्षमता रखते हैं |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.