मेवाड़ खेल महोत्सव–2026 का भव्य समापन, विभिन्न खेलों में छात्रों ने दिखाया दमखम

( 537 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 26 19:01

मेवाड़ खेल महोत्सव–2026 का भव्य समापन, विभिन्न खेलों में छात्रों ने दिखाया दमखम

उदयपुर | मेवाड़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेवाड़ खेल महोत्सव–2026 का समापन आज RCA ग्राउंड में हर्षोल्लास एवं खेल भावना के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर कॉलेज के निदेशक पंकज कुमार शर्मा, कैलाश सालवी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलों से अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का विकास होता है।
क्रिकेट प्रतियोगिता में चतुर्थ वर्ष की टीम विजेता रही। बॉयज कबड्डी में प्रथम वर्ष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वॉलीबॉल (बॉयज) में तृतीय वर्ष की टीम विजेता रही। बैडमिंटन (बॉयज) में चतुर्थ वर्ष के खिलाड़ियों ने विजेता का खिताब जीता। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की टीम विजेता रही। गर्ल्स वर्ग में—कबड्डी में तृतीय वर्ष की टीम विजेता रही।
वॉलीबॉल में द्वितीय वर्ष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में भी द्वितीय वर्ष की छात्राएं विजेता रहीं।
कॉलेज के प्राचार्य संदीप गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास, सहयोग एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ विपुल जैन, कार्तिक गर्ग, योगिता सुथार, जीनल जोशी, रोहित मेघवाल, किरण सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पूरे परिसर में खेल उत्सव का माहौल बना रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.