ग्राम उत्थान शिविरों का राज्यव्यापी शुभारंभ, जिले के 89 आईएलआर सर्किल पर होंगे आयोजन

( 1020 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 26 02:01

टीएडी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में नगर निगम स्थित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्राम उत्थान शिविरों का राज्यव्यापी शुभारंभ, जिले के 89 आईएलआर सर्किल पर होंगे आयोजन

 राज्य के समस्त गिरदावर सर्किल स्तर पर आयोजित होने वाले ग्राम उत्थान शिविरों का राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम गुरुवार को सिरोही में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के नगर निगम स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। जिले के कुल 89 आईएलआर सर्किलों पर ग्राम उत्थान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी किसान मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है। यदि पूर्ववर्ती सरकारों ने ईमानदारी से कार्य किया होता तो आज परिस्थितियां भिन्न होतीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से प्रगति कर रहा है। उन्होंने विपक्षी दलों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेगा योजना में पूर्व में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाते हुए प्रधानमंत्री द्वारा आधारभूत सुधार करते हुए वीबी जी राम जी एक्ट लाया गया है जिससे गरीब जनता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपये तक बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। साथ ही विभिन्न भर्ती परीक्षाएं निष्पक्ष एवं निर्विवाद रूप से आयोजित की गई हैं। उन्होंने आमजन से ग्राम उत्थान शिविरों का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि वीबी जी राम जी अधिनियम के तहत अब 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जो एक बड़ा परिवर्तन है। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं डीएमएफ जैसी योजनाओं के माध्यम से चहुंमुखी विकास हो रहा है। डीबीटी के जरिए लाभार्थियों के खातों में सीधे राशि पहुंच रही है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में भर्ती परीक्षाएं निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से आयोजित हो रही हैं तथा इस वर्ष प्रस्तावित एक लाख भर्तियों का कैलेंडर भी जारी किया गया है।

पूर्व उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जी राम जी एक्ट के माध्यम से योजना को और अधिक सशक्त बनाने का कार्य किया है, जिससे अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचेगा। इस दौरान कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता, एडीएम दीपेंद्र सिंह राठौड़, समाजसेवी प्रमोद सामर, गिर्वा एसडीएम अवुला साईकृष्ण, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, संयुक्त निदेशक कृषि सुधीर कुमार वर्मा, डीपीएम राजीविका ख्यालीलाल खटीक सहित बड़ी संख्या में कृषक एवं आमजन उपस्थित रहे।

शुक्रवार को यहां होंगे शिविर

अभियान के तहत प्रथम दिन शुक्रवार को गिर्वा उपखण्ड में पंचायत समिति गिर्वा में, बडगांव उपखण्ड में ग्राम पंचायत सापेटिया, गोगुन्दा उपखण्ड में ग्राम पंचायत चाटियाखेडी, सायरा पंचायत समिति में ग्राम पंचायत करदा में, कोटडा उपखण्ड में ग्राम पंचायत कोटडा में, झाडोल उपखण्ड में पंचायत समिति झाडोल में, पंचायत समिति फलासिया में ग्राम पंचायत कौल्यारी में, खेरवाडा उपखण्ड में ग्राम पंचायत कानपुर में, नयागांव उपखण्ड में ग्राम पंचायत छाणी में, ऋषभदेव उपखण्ड में ग्राम पंचायत कल्याणपुर में, भीण्डर उपखण्ड में नगर पालिका कानोड में, वल्लभनगर उपखण्ड में नगर पालिका वल्लभनगर में, मावली उपखण्ड में ग्राम पंचायत साकरोदा में ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.