बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रथ को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

( 1245 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 26 02:01

जिले के 55 गांवों में सौ दिवसीय अभियान के अंतर्गत बाल विवाह की रोकथाम हेतु किया जाएगा जागरूक

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रथ को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले में सौ दिवसीय जागरूकता अभियान के क्रम में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चाइल्ड फण्ड इंडिया, उदयपुर द्वारा विभिन्न विभागों के संयुक्त सहयोग से जिले के जनजातीय क्षेत्रों में जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

चाइल्ड फण्ड इंडिया के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि यह अभियान 22 जनवरी से 5 फरवरी तक चलाया जाएगा, जिसके तहत उदयपुर जिले के गोगुन्दा, सायरा, झाडोल, फलासिया एवं कोटड़ा ब्लॉक के 55 गांवों में जागरूकता रथ के माध्यम से बाल विवाह निषेध का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

जागरूकता रथ को गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय शर्मा, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक के.के. चंद्रवंशी, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष यशोदा पनिया, चाइल्ड फण्ड इंडिया के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी आशीष चौधरी, चाइल्ड लाइन की टीम सहित बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर एवं पेम्पलेट का भी विमोचन किया गया।

शर्मा ने बताया कि यह जागरूकता रथ उदयपुर से रवाना होकर विभिन्न गांवों के चौक-चौराहों, राजकीय विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के आसपास बाल विवाह के दुष्प्रभावों, कानूनी प्रावधानों एवं बाल अधिकारों की जानकारी देगा। इस दौरान पोस्टर एवं पेम्पलेट का वितरण भी किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य समुदाय में बाल विवाह के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता बढ़ाना,अभिभावकों एवं किशोरदृकिशोरियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना तथा सामुदायिक सहयोग से बाल विवाह की घटनाओं में कमी लाना है। इस जागरूकता रथ के माध्यम से 5 हजार से अधिक लोगों तक सीधी पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.