उदयपुर, उदयपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार लक्ष्मण बोलिया को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर श्याम राय भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में रविवार को नाथद्वारा निवासी वरिष्ट पत्रकार एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्यामराय भटनागर की स्मृति में पत्रकारिता साहित्य शोध संस्थान, जयपुर तथा लास्ट टर्मिनल मीडिया समूह द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के संयोजक अशोक भटनागर के अनुसार इस मौके पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा तथा प्रदेश के जाने माने पत्रकार- लेखक लक्ष्मण बोलिया,बालमुकन्द ओझा, एल.सी.भारतीय, फारूख आफरीदी, विजय सक्सेना तथा श्रीमती आशा पटेल को भी सम्मानित किया जाएगा।
14 फरवरी 1940 में जन्मे लक्ष्मण बोलिया ने कंवरपदा व फतह हाई स्कूल मे मेट्रिक तथा महाराणा भूपाल कोलेज मे बी ए की पढाई के दौरान ही सन् 1958 में पत्रकारिता में प्रवेश किया। उदयपुर के साप्ताहिक कोलाहल, पन्द्रह अगस्त, अरावली, नेता, गोराबादल, आदि के संपादन के बाद वे “लोकवाणी दैनिक जयपुर तथा “इन्डियन एक्सप्रेस“ दिल्ली के उदयपुर में संवाददाता रहे। सन् 1967 मे जनसंपर्क विभाग जयपुर में सहा. संपादक साहित्य,एवं समाचार के पद पर चयनित हुए। ग्रामीण विकास विभाग की मासिक पत्रिका “राजस्थान विकास“ के संपादक रहे।
86 वर्षीय लक्ष्मण बोलिया संयुक्त निदेशक पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त होने के बाद उप राज्यपाल दिल्ली के प्रेस सलाहकार तथा राज्य के मुख्य मंत्री के ओ.एस.डी भी रहे। उनको 15 अगस्त 1988 को राज्य स्तरीय समारोह मे विशिष्ठ सेवाओं के लिए राज्य सरकार ने पुरस्कार से सम्मानित किया। उनको लगभग 25 से अधिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। उनके लिखे हुए 200 से अधिक आलेख धर्मयुग, कादम्बिनी, हिन्दुस्तान, पराग,माया,रविवार, दिनमान, ब्लिटज राजस्थान पत्रिका, भास्कर आदि राज्य व राष्ट्रीय पत्रकार पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। वे आई बैंक सोसाइटी के आजीवन सदस्य हैं तथा नेत्र ज्योति पत्रिका के 10 ,वर्षो तक सम्पादक रहे। वर्तमान में लेखन एवं समाज सेवा मे सक्रिय हैं।