राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 4 जैड में नशा मुक्ति जागरूकता रैली व कार्यशाला आयोजित

( 322 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 26 15:01

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 4 जैड में नशा मुक्ति जागरूकता रैली व कार्यशाला आयोजित


श्रीगंगानगर,जिला कलक्टर डाॅ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चार जैड में नशा मुक्ति जागरूकता रैली एवं प्रेरणादायक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री विक्रम ज्याणी के नेतृत्व में गाँव की प्रमुख गलियों से निकाली गई जागरूकता रैली से हुई। रैली में युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर ‘नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो‘ ‘नशा नहीं, भविष्य चाहिए‘ जैसे नारों से आमजन को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। रैली ने यह संदेश दिया कि नशा केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज की बर्बादी का कारण बनता है।
रैली के पश्चात आयोजित जागरूकता कार्यशाला में श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि नशा मजा नहीं बल्कि ऐसा जहर है, जो इंसान के सपने, रिश्ते और आत्मसम्मान धीरे-धीरे छीन लेता है। युवाओं से कहा गया कि आज लिया गया सही निर्णय ही उन्हें दुर्घटना, अपराध, बीमारी और अंधकारमय भविष्य से बचा सकता है। कार्यक्रम में सुरक्षा कवच बैज वितरित किये गये। वक्ताओं ने कहा कि नशा एक सोचा-समझा कारोबार है, जो युवाओं की कमजोरी को अपना हथियार बनाता है। इसलिए जागरूक रहना ही सबसे बड़ा बचाव है।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि मैं स्वयं नशे से दूर रहूंगा/रहूंगी और अपने परिवार, गाँव व समाज को नशा मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाऊँगा/निभाऊँगी। विद्यालय प्रधानाचार्या शनोवर बिश्नोई ने कहा कि यह अभियान एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाला सामाजिक आंदोलन है, जिसका लक्ष्य चार जैड गाँव को नशा मुक्त, सुरक्षित और आदर्श गाँव के रूप में स्थापित करना है। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने भाग लिया। पुलिस कांस्टेबल श्री प्रवीण कुमार ने साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के लिए युवाओं को जागरूक किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.