श्रीगंगानगर,राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन 22 जनवरी 2026 को अरविंद पवेलियन स्टेडियम सिरोही में किया गया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला परिषद श्रीगंगानगर में जिला स्तरीय कार्यक्रम के रूप में सीधा प्रसारण गुरुवार को किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान, पशुपालक एवं लाभार्थी शामिल हुए।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सिरोही से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की।
अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अरविंद स्टेडियम में ग्राम उत्थान शिविरों का विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को पांचवीं किस्त की राशि सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना एवं खेती से जुड़े खर्चों में राहत प्रदान करना है। इस योजना से प्रदेश के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के अंतर्गत ग्राम उत्थान शिविर प्रदेशभर में 23, 24, 25, 31 जनवरी, 1 फरवरी तथा 5 से 9 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एवं विभागीय सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना, निर्माण श्रमिकों एवं किसानों को कृषि आदान अनुदान सहायता की राशि भी डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित कर आवास निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार ने आस्था के साथ विकास और जनकल्याण को जोड़ने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार का प्रयास है कि किसान, श्रमिक, दुग्ध उत्पादक एवं आमजन को योजनाओं का लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से प्राप्त हो।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत हाकमाबाद, सादुलशहर के लाभार्थी राजेन्द्र कुमार, रामाराम तथा 3 ई की सुनीता देवी को नूतन गृह प्रवेश के अवसर पर प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई। साथ ही स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पट्टों का वितरण भी किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रीगंगानगर में आयोजित
जिला परिषद श्रीगंगानगर में आयोजित जिला स्तरीय ‘ग्राम उत्थान‘ कार्यक्रम में किसानों एवं पशुपालकों ने भाग लिया। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू, प्रशिक्षु आईएएस श्रीमती अदिति यादव, जिला परिषद के एसीओ श्री हरिराम चैहान, श्री सतपाल कासनियां, श्री सुरजीत कुमार (सहायक निदेशक कृषि विस्तार), श्री हरबंश सिंह (संयुक्त निदेशक, सांख्यिकी), श्री केशव कालीराणा (उपनिदेशक कृषि), श्री दीपक कुक्कड़ (रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां), श्री जगजीत सिंह, श्री विकास कुमार (कृषि अनुसंधान अधिकारी), श्री प्रदीप शर्मा, श्री अभिमन्यु गोदारा (सहायक निदेशक उद्यान) सहित कृषि एवं कृषि संबद्ध विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।