उदयपुर, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स द्वारा बैंको में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को उदयपुर में दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली पंजाब नेशनल बैंक की टाउन हॉल शाखा के बाहर से शुरू होकर दिल्ली गेट, बापू बाजार, सूरजपोल होते हुए पँजाब नेशनल बैंक टाउन हॉल पर समाप्त हुई, जहाँ बैंककर्मियों नें केंद्र सरकार और आईबीए के विरुद्ध वादाखिलाफी को लेकर जमकर नारेबाजी की। रैली का नेतृत्व धर्मवीर भाटिया, निर्मल उपाध्याय, नरेश चावत, पी एस खींची, सुनील धबल, एम एम शर्मा, महेंद्र कोठारी, हेमंत पालीवाल, पुष्पेंद्र आदि नें किया। इस अवसर पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक डी के जैन नें जयपुर से बताया कि मार्च 2024 में यूएफबीयू व आईबीए ने द्विपक्षीय समझौता कर पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह को केन्द्र सरकार को अनुशंषित किया था परंतु अभी तक इस मामले में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। केंद्र व राज्य के कार्यालयों, रिजर्व बैंक, नाबार्ड, बीमा, सेबी और आयकर विभाग में पांच दिवसीय सप्ताह पूर्व में ही लागू है। इंटरनेट बैकिंग और एटीएम सुविधा होने के बाद भी बैंकों में 5 दिन का सप्ताह लागू नहीं किया गया है। इसको देखते हुए 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की जा रही है। 24 से 26 जनवरी तक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे और 27 जनवरी को हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेगा। ऐसे में चार दिन तक ग्राहकों को बैंक शाखाओं में सेवा नहीं मिल सकेंगी। हड़ताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर सहायक महाप्रबंधक तक शामिल होंगे।