उदयपुर, बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रदेशभर में संवाद सेतु मेगा पीटीएम एवं निपुण मेले का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति अभिभावकों से साझा करने तथा उनसे सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित मेगा पीटीएम का जिला स्तरीय कार्यक्रम शहर में नगर निगम स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया।
मुख्यमंत्री का उदयपुर की छात्रा से सीधा संवाद
कार्यक्रम के दौरान धानमंडी राजकीय बालिका विद्यालय की छात्रा धनश्री शक्तावत से मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद किया। छात्रा ने बताया कि उसने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण किया था, वो पेड़ अब काफी बड़ा हो चुका है। छात्रा ने योजना के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया।
इस पर मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने छात्रा की सराहना करते हुए प्रदेशवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत सभी लोग अवश्य पौधारोपण करें। उन्होंने फलदार व छायादार पौधे लगाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ अनेक लाभ मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि घरों में उपयोग में न आने वाले विद्युत उपकरण बंद रखें तथा पानी की बचत को भी अपनी आदत में शामिल करें।
मुख्यमंत्री ने अभिभावक पुष्पा साहू से भी संवाद किया। वहीं शिक्षक दुर्गाराम ने सीएम के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि विद्यालय में ब्लैकबोर्ड अध्ययन के साथ-साथ बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत शहर की झीलों एवं शिल्पग्राम का भ्रमण करवाया जाता है। इस पर मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि बच्चों को महाराणा प्रताप के शौर्य से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण कराया जाए, जिससे उनमें राष्ट्रप्रेम और गौरव की भावना विकसित हो।
कार्यक्रम के पश्चात राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया एवं अन्य अतिथियों द्वारा बालिकाओं को साइकिल वितरण भी किया गया।इस अवसर पर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, एडीएम दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।