प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं के दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी

( 284 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 26 17:01



उदयपुर, प्राधिकरण की तीन प्रमुख आवासीय योजनाओं-साउथ एक्सटेंशन (सेक्टर-ए), उद्यम विहार एवं नान्देश्वर एन्क्लेव के अंतर्गत कुल 1109 आवासीय भूखण्डों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से 25 दिसंबर 2025 को किया गया था। ई-लॉटरी संपन्न होने के पश्चात 5 जनवरी 2026 से समस्त सफल आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन प्राधिकरण परिसर में किया जा रहा है।
उदयपुर विकास प्राधिकरण सचिव हेमेन्द्र नागर ने बताया कि साउथ एक्सटेंशन (सेक्टर-ए) योजना के सफल आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन 5 से 20 जनवरी 2026 तक समस्त कार्यदिवसों में किया गया। वहीं, उद्यम विहार योजना के सफल आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल 28 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक समस्त कार्यदिवसों के लिए निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार नान्दश्ेवर एन्क्लेव योजना के सफल आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन हेतु 9 से 11 फरवरी 2026 तक समस्त कार्यदिवसों में प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
सचिव नागर ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रस्तुत किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची एवं विस्तृत शेड्यूल की जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.