माही टॉक फेस्ट 4.0 में चर्चा सत्र आज से

( 350 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 26 04:01

माही टॉक फेस्ट 4.0 में चर्चा सत्र आज से

उद्घाटन में जिला कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव IAS होंगे मुख्य अतिथि
समापन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक श्री निंबाराम जी करेंगे राष्ट्र साधना पर संवाद


बांसवाड़ा। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा एवं विश्व संवाद केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में साहित्य, संवाद और कला उत्सव माही टॉक फेस्ट (MTF) 4.0 का भव्य आयोजन 23 से 25 जनवरी तक विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। “एकात्म भारत” की थीम पर आधारित यह फेस्ट विचार, संस्कृति, राष्ट्रबोध और रचनात्मक अभिव्यक्ति का संगम होगा।

फेस्ट का औपचारिक उद्घाटन सत्र 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित होगा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा डॉ. इन्द्रजीत यादव, IAS मुख्य अतिथि होंगे।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. केशव सिंह ठाकुर करेंगे।

आज के आकर्षण :
शनिवार को उदघाटन सत्र के बाद पत्रकारिता  विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एन.के.पाण्डेय द्वारा लोक साहित्य और एकात्म विषय पर तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रो.अमिताभ श्रीवास्तव कम्यूनिटी रेडियो विषय पर चर्चा सत्र करेंगे। अपराह्न 4 बजे रतलाम के कलाकारों द्वारा मलखंभ प्रदर्शन होगा। इससे पहले काकोरी रेल एक्शन की शताब्दी के अवसर पर ‘काकोरी’ शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन, डिजिटल कंटेंट पर चर्चा, जनजातीय नायक विषयक ड्रॉइंग प्रतियोगिता और लोक साहित्य पर संवाद आयोजित होंगे।
दिन के विशेष आकर्षण के रूप में अभयारानी अबक्का पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी रहेंगे।

तीसरे दिन रील्स, वर्कशॉप और राष्ट्रबोध

25 जनवरी को रील्स मेकिंग प्रतियोगिता, आर्ट ऑफ रीडिंग कार्यशाला, मीडिया–सरोकारी संवाद तथा आनंद मठ और वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर विशेष चर्चा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संगीतमय स्टोरीटेलिंग प्रस्तुति भी शामिल रहेगी।

समापन सत्र 25 जनवरी को

फेस्ट का समापन सत्र 25 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजस्थान के क्षेत्र प्रचारक श्री निंबाराम जी मुख्य अतिथि के रूप में ‘राष्ट्र साधना के 100 वर्ष’ विषय पर विचारोत्तेजक संवाद प्रस्तुत करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.