ओबीसी समाज देश की सामाजिक-आर्थिक रीढ़ सरकार उसे अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए संकल्पित– छगन माहुर

( 539 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 26 04:01

ओबीसी समाज देश की सामाजिक-आर्थिक रीढ़ सरकार उसे अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए संकल्पित– छगन माहुर

अन्य पिछड़ा वर्ग समाज देश की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि दशकों तक ओबीसी समाज को केवल वोट बैंक समझकर छलने का काम किया गया, लेकिन अब भाजपा सरकार ने इस वर्ग को सम्मान, अधिकार और भागीदारी देने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

श्री माहुर ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें ओबीसी समाज को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए निरंतर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही हैं। समाज की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने, आत्मसम्मान को बढ़ाने और सामाजिक बराबरी स्थापित करने के लिए सामूहिक सम्मेलनों का आयोजन बेहद आवश्यक है। ऐसे सम्मेलनों में समाज का गरीब तबका भी स्वयं को सम्मानित और सशक्त महसूस करता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से समाज में व्याप्त भेदभाव समाप्त हो रहा है और समानता, समरसता तथा सामाजिक न्याय की भावना मजबूत हो रही है। श्री माहुर ने स्पष्ट कहा कि जो दल केवल ओबीसी के नाम पर राजनीति करते थे, जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है और भाजपा को ओबीसी समाज की सच्ची हितैषी के रूप में स्वीकार किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.