विद्यापीठ - गंभीर अनियमितताओं को लेकर

( 6684 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 26 04:01

डॉ. दिलीप सिंह चौहान को किया निलम्बित एवं जांच हुई शुरू

विद्यापीठ - गंभीर अनियमितताओं को लेकर

उदयपुर / जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के योग विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत डॉ. दिलीप सिंह चौहान द्वारा की गई अनियमितताओं को लेकर डॉ. चौहान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।
रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली ने बताया कि विगत वर्षो में योग एवं शारीरिक शिक्षा विभाग, माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय, उदयपुर मंे कार्यवाहक निदेशक के पद पर कार्य करते हुए डॉ. दिलीप सिंह चौहान द्वारा की गई लगभग 10 लाख की वित्तीय एवं अन्य अनियमितताओें के मद्देनजर डॉ. चौहान के विरूद्ध विभागीय जांच गठित की गई है जिसके चलते डॉ. चौहान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर केन्द्रीय कार्यालय में ए.पी.ओं किया गया।
डॉ. चौहान द्वारा उनके विरूद्ध जांच कमेटी गठित होने पश्चात् जांच को प्रभावित करने की मंशा से पिछले कई दिनों से सोशल मिडिया एवं अन्य स्थानों पर संस्था की छवि को धूमिल करते हुए संस्था के विरूद्ध भ्रामक एवं तथ्यहीन जानकारी फेलाई जा रही है।
डॉ. चौहान के विरूद्ध निम्न आरोप है जिसकी जांच चल रहीं है -
1. नियमित सेवा में रहते हुए बिना सक्षम अनुमति एक ही समय में विभिन्न पाठ्यक्रमों/परीक्षाओं/शैक्षणिक गतिविधियों में सम्मिलित होना एवं दोहरा लाभ प्राप्त करना।
2. तथ्यों को छिपाकर एवं नियमों के विपरीत शैक्षणिक डिग्रियाँ अर्जित करना।
3. ट्रैक सूट, ब्लेजर एवं अन्य सामग्री की खरीद में गंभीर वित्तीय अनियमितता कर संस्था को भारी आर्थिक हानि पहुँचाना।
4. पद का दुरुपयोग करते हुए हितों के टकराव की स्थिति उत्पन्न करना एवं पारिवारिक लाभ सुनिश्चित करना।
5. कर्तव्य में घोर लापरवाही एवं संस्था/विश्वविद्यालय की छवि को क्षति पहुँचाना।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.