उदयपुर। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 24 जनवरी को सुरों की मण्डली (वरिष्ठ विंग) द्वारा देशभक्ति गीतों से सजे सुरमयी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अशोका पैलेस स्थित मधु श्री बैंक्वेट हॉल में आयोजित होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मदन गोविन्द प्रभु जी, डायरेक्टर एवं फाउंडर, इस्कॉन उदयपुर उपस्थित रहेंगे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।
संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना एवं सांस्कृतिक मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाना है। कार्यक्रम के सचिव अरुण चौबीसा एवं कोषाध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने सभी संगीत प्रेमियों एवं नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
कार्यक्रम आयोजन समिति में हेमा जोशी, एच. काज़ी, राज कुमार बापना एवं अम्बा लाल साहू सक्रिय रूप से सहभागिता निभा रहे हैं।