एस बी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जैसलमेर

( 450 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 26 05:01

एस बी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जैसलमेर

में प्री-नेशनल वोटर्स डे के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जैसलमेर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) जैसलमेर के निर्देशानुसार तथा भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में प्री-नेशनल वोटर्स डे ¼Pre&NVD½ के अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी 25 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों एवं युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों, नैतिक मतदान तथा मतदाता अधिकारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे मतदाता शपथ के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर निष्पक्ष, निर्भीक एवं नैतिक मतदान का संकल्प लिया।

एल सी प्रभारी भगवाना राम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित थीम ÞMy India My Voteß तथा टैगलाइन ÞCitizen at the Heart of Indian Democracy पर विशेष रूप से जोर दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनका मुख्य विषय भारतीय लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका, संविधान में मतदान से संबंधित प्रावधान, नैतिक मतदान का महत्व तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जागरूकता रहा। साथ ही वंदेमातरम् /150 कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से मतदान के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ममता शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता पंजीकरण, नए मतदाता आवेदन, नाम संशोधन, ऑनलाइन सेवाओं तथा ईसीआई, सीईओ, डीईओ, ईआरओ, बीएलओ की भूमिका पर भी जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को ईवीएम, वीवीपैट तथा मतदान प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई, जिससे वे भविष्य में जिम्मेदार मतदाता बन सकें।

इसके अतिरिक्त स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित वीडियो एवं प्रस्तुतियाँ भी प्रदर्शित की गईं। महाविद्यालय परिसर में राज्यस्तरीय मेगापीटीएम का ओनलाइन कार्यक्रम प्रसारित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा अपील की कि सभी पात्र नागरिक अनिवार्य रूप से मतदान करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएँ।

रामदेव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जैसलमेर में भी हुआ कार्यक्रम

रामदेव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जैसलमेर में भी आगामीराष्ट्रीय युवा मतदाता दिवस 2026’ के उपलक्ष्य में पूर्व तैयारी गतिविधियों के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित थीममाय इंडिया, माय वोट और टैगलाइन सिटिजन एट हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी पर केंद्रित रहा।

मुख्य आकर्षण और गतिविधियाँ पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता (छात्र वर्ग) कॉलेज के छात्रों ने पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपनी कलम और रंगों के माध्यम से छात्रों ने भारतीय लोकतंत्र में एक जागरूक नागरिक की भूमिका और मतदान के महत्व को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया।रंगोली प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग) छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र की खूबसूरती को उकेरा। रंगोली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि देश का हर नागरिक भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में है और प्रत्येक वोट राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना और उन्हें लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना था।

कॉलेज प्राचार्य ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों का यह दायित्व है कि वे युवाओं को केवल शिक्षित करें, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार मतदाता के रूप में भी तैयार करें।सिटिजन एट हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी की भावना को आत्मसात करना आज के समय की मांग है। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.