श्रीगंगानगर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के दूसरे चरण में जिला कलक्टर डाॅ. मंजू के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों सहित आमजन ने वंदेमातरम गीत का सामूहिक गायन किया।
केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में जिला परिषद परिसर में आयोजित रंगोली का जिला कलक्टर डाॅ. मंजू द्वारा अवलोकन करते हुए सेल्फी प्वांइट पर बालिकाओं के साथ सेल्फी ली गई। इसके पश्चात जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर, माननीय जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आमजन द्वारा सामूहिक वंदे मातरम् गायन किया गया।
इसी क्रम में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, आयुष चिकित्सालय, खेल विभाग की ओर से श्रीगंगानगर के महाराजा गंगासिंह स्टेडियम श्रीगंगानगर, हैंडबॉल स्टेडियम लालगढ़ जाटान, राजकीय स्टेडियम सूरतगढ़ और सादुलशहर सहित विभिन्न स्थानों पर खिलाड़ियों द्वारा सामूहिक वंदे मातरम् गायन किया गया।