उदयपुर – श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान परिसर में आज संविधान दिवस मनाया गया। संस्थापक कुंवरविजय सिंह कच्छवाहा ने विभिन्न विषयों पर प्रच्चलित नियम कानून व्यवस्थाओं की जानकारी से अवगत करवाते हुए सूक्ष्म कलाकार डॉ. चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा निर्मित लघु कृतिका ‘‘संविधान पट्टिका 77 फिट ’’ का विमोचन किया । इस अवसर पर अनेक जन समाज सेवी उपस्थित थे।
यह जानकारी कुंवरविजय सिंह कच्छवाहा ने दी।