रोटरी इंटरनेशनल का सर्वोच्च सम्मान

( 591 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 26 14:01

सर्विस एबव सेल्फ अवॉर्ड डॉ. निर्मल कुणावत को प्रदान किया जाएगा

रोटरी इंटरनेशनल का सर्वोच्च सम्मान

उदयपुर। रोटरी इंटरनेशनल ने उदयपुर के वरिष्ठ रोटरी सदस्य एवं पूर्व प्रान्तपाल एकेएस डॉ. निर्मल कुणावत को रोटरी इंटरनेशनल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा प्रतिष्ठित “सर्विस एबव सेल्फ अवॉर्ड” से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मान रोटरी इंटरनेशनल द्वारा किसी सदस्य को दिया जाने वाला सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय सम्मान माना जाता है।
प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता ने बताया कि यह पुरस्कार डॉ. निर्मल कुणावत द्वारा समाज सेवा, मानवीय मूल्यों और “सेवा सर्वोपरि” की भावना के साथ किए गए उल्लेखनीय और निरंतर योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। उनकी सेवाओं ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि व्यापक सामाजिक प्रभाव भी डाला है। उन्होंने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल की ओर से पुरस्कार स्वरूप सम्मान पिन एवं डॉ. निर्मल कुणावत के नाम से अंकित विशेष क्रिस्टल ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
रोटरी इंटरनेशनल ने यह भी कहा है कि इस अवसर पर डॉ. कुणावत के सम्मान में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाए, जिसमें उनकी सेवाओं को प्रदर्शित करने हेतु प्रस्तुति या दृश्य माध्यम का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही डॉ. कुणावत को आगामी रोटरी इंटरनेशनल कन्वेंशन जो की ताइवान में जून 2026 में होगा, में आयोजित एक विशिष्ट सम्मान समारोह के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।
यह उल्लेखनीय है कि “सर्विस एबव सेल्फ अवॉर्ड” प्राप्त करने वाले व्यक्तित्वों को भविष्य में रोटरी के अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में भी स्थान दिया जा सकता है। डॉ. निर्मल कुणावत की यह उपलब्धि न केवल रोटरी परिवार बल्कि संपूर्ण उदयपुर और राजस्थान के लिए गर्व का विषय है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.