नव वर्ष 2026 पर डीएई एंड एनपीसीआईएल रिटायर्ड एम्प्लॉयी एसोसिएशन, उदयपुर संभाग का समारोह 

( 844 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 26 15:01

नव वर्ष 2026 पर डीएई एंड एनपीसीआईएल रिटायर्ड एम्प्लॉयी एसोसिएशन, उदयपुर संभाग का समारोह 

उदयपुर, डीएई एंड एनपीसीआईएल रिटायर्ड एम्प्लॉयी एसोसिएशन, उदयपुर, संभाग के 50 सदस्यों ने नव वर्ष 2026 के अवसर पर अशोक नगर स्थित रूफटॉप हवेली रेस्टोरेंट में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। सर्वप्रथम अध्यक्ष इंजीनियर महावीर प्रसाद जैन ने सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। नए सदस्यों का भी विशेष रूप से स्वागत किया गया। अध्यक्ष श्री जैन ने अमेरिकन हॉस्पिटल में उपलब्ध मेडिकल सुविधाओं की जानकारी साझा की तथा इन्हें और सुगम बनाने हेतु वहां के सीईओ डॉ. उमेश से वार्ता करने की बात बताई। संरक्षक इंजीनियर तिवारी ने एनपीसीआईएल की पेंशन स्कीम के लाभों पर प्रकाश डाला तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन संबंधी मांगों को एनपीसीआईएल के सीएमडी को शीघ्र लिखित रूप से प्रस्तुत करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव इंजीनियर चुंडावत ने कुशलतापूर्वक किया। उपाध्यक्ष श्री पोरवाल ने संगठन की स्थापना एवं उद्देश्यों की जानकारी दी।

मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि समारोह में दस सदस्यों ने मधुर संगीत, कविता व चुटकुले प्रस्तुत कर सबका मनोरंजन किया। कोषाध्यक्ष श्री चेलानी ने कार्यक्रम का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। अन्त में संयुक्त सचिव इंजीनियर पी.के. शर्मा ने सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक भोजन के साथ हुआ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.