उदयपुर संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास शनिवार को गांधी ग्राउंड में हुआ। जिला कलक्टर के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) जितेंद्र ओझा सहित अन्य अधिकारियों एवं स्कूली अध्यापक-अध्यापिकाओं ने मौजूद रहकर
व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया।
मुख्य समारोह को लेकर की गई तैयारियों का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास किया गया। एडीएम श्री ओझा ने बतौर अतिथि ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट की सलामी ली। साथ ही शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड, एनसीसी के सीनियर व जूनियर कैडेट्स आदि द्वारा परेड, छात्र-छात्राओं का व्यायाम प्रदर्शन, विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं सामूहिक राष्ट्रगान आदि का पूर्वाभ्यास किया।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार 26 जनवरी को जिले भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउण्ड प्रांगण में आयोजित होगा। समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां होंगी। इन झांकियों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा।