विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारी को लेकर आशीर्वाद नगर में महिला शक्ति की ऐतिहासिक बैठक

( 421 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 26 15:01

1100 कलश यात्रा निकालने का लिया संकल्प

आशीर्वाद नगर, शान्ति नगर।1 फरवरी को आयोजित होने जा रहे दिव्य एवं भव्य विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों के क्रम में आशीर्वाद बस्ती में महिला शक्ति की एक विशाल एवं उत्साहपूर्ण बैठक श्री शिव हनुमानजी मंदिर, शान्ति नगर में सम्पन्न हुई। बैठक में बस्ती के सर्व समाज की महिलाओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता करते हुए सम्मेलन को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप देने का संकल्प लिया।

बैठक की अध्यक्षता हिन्दू सम्मेलन आशीर्वाद बस्ती की कार्यसमिति की महिला प्रमुख डॉ. सीमा चंपावत ने की। बैठक में 31 जनवरी को प्रस्तावित दुपहिया वाहन रैली में महिलाओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने तथा सम्मेलन दिवस पर 1100 कलशों की भव्य कलश यात्रा आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

इस बैठक में शालिनी जैन, अनीता साहू, शोभना पटेल, निर्मला साहू, अनु चौहान, मंजू जैन, पदमा नाचनी, हिना झाड़ोली, ललिता कलावती साहू, निधि कुंवर, रेहा सोनी, वीना काबरा सहित अनेक महिलाओं की सक्रिय एवं सराहनीय उपस्थिति रही।

इस अवसर पर बस्ती पालक एडवोकेट उदयसिंह देवड़ा ने कहा कि सम्मेलन को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। महिला शक्ति के समूह द्वारा घर-घर जाकर तिलक लगाकर, पीले चावल एवं पत्रक के साथ भगवा ध्वज भेंट कर परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होने का आग्रह किया जा रहा है।

बस्ती अध्यक्ष नानालाल वया ने कहा कि महिलाओं की इस संगठित और जागरूक सहभागिता से विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर पूरे क्षेत्र में सकारात्मक एवं उत्सवपूर्ण वातावरण निर्मित हो गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.