वरिष्ठजनों के लिए आयोजित किया रंगारंग कार्यक्रम

( 1789 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 26 15:01

लायंस क्लब उदयपुर अशोका एवं सुरों की मंडली ने बसंत पंचमी व नेताजी जयंती पर वरिष्ठजनों के लिए आयोजित किया रंगारंग कार्यक्रम

 वरिष्ठजनों के लिए आयोजित किया रंगारंग कार्यक्रम

उदयपुर।  बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर लायंस क्लब उदयपुर अशोका और सुरों की मंडली ने वरिष्ठजनों के लिए एक हृदयस्पर्शी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। सुरों की मंडली के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि सेक्टर-14 स्थित तारा संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई, जिसके बाद कलाकारों ने भक्ति और देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित बुजुर्गों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान क्लब सचिव श्रीचंद खथूरिया ने क्लब की समाजसेवी गतिविधियों पर प्रकाश डाला, वहीं सुरों की मंडली के सचिव अरुण कुमार चौबिसा ने संस्था के कार्यों और उदयपुर में निर्माणाधीन संगीत संग्रहालय की प्रगति से सभी को अवगत कराया।

कार्यक्रम में क्लब सदस्यों अरुण चौबीसा, कैलाश केवलिया, समीर रोहिड़ा और अजीज अली ने गायन व अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई। सुरों की मंडली की ओर से नारायण सालवी, निखिल कुमावत, नारायण लोहार, महेंद्र चावला, रमेश दतवानी, पवन शर्मा, डॉ. हर्षा नेभनानी, नूतन बेदी, मधु केवल्या, दिव्या सारस्वत और पांच वर्षीय नन्ही गायिका पर्णिका कुमावत ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया। आयोजन के अंत में तारा संस्थान की आरती चित्तोड़ा एवं सतीश कलाल ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने 'फूड फॉर हंगर' कार्यक्रम के माध्यम से समाजसेवा के संकल्प को दोहराते हुए इस आयोजन को क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.