जैसलमेर जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने जिले में गिरदावर सर्किल पर चल रहे ग्राम उत्थान विशेष शिविर आयोजन की कड़ी में शनिवार को फतेहगढ़ गिरदावर सर्किल पर आयोजित शिविर का अवलोकन किया एवं विभिन्न विभागों द्वारा शिविर में किए जा रहे कार्यो का अवलोकन भी किया एवं लोगों से भी फीडबेक लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में विभाग द्वारा निर्धारित किए गये कार्यो का अधिक से अधिक संख्या में करके लोगों को राहत पहुंचाएं।
जिला कलक्टर ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य जैसे पीएम आवासों की संबंधित लाभार्थी को चाबी सुपर्दगी के बारे में जानकारी ली एवं अधिकाधिक लोगों को शिविर के मौके पर आवास की चाबी दें एवं गृह प्रवेश करायंे। इसके साथ ही वितरित स्वामित्व कार्डो की भी जानकारी ली। इसके साथ ही शिविर में कृषि, उद्यान, सहकारिता, पशुपालन इत्यादि विभागों द्वारा भी शिविर के मौके पर किए जा रहे कार्यो की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने किसानों को कृषि अनुदान योजनाओं से संबंधित आवेदन कर उसका पूरा लाभ उठाने के निर्देश दिए।
वीबी-जी-रामजी पोस्टर का किया विमोचन
जिला कलक्टर ने शिविर के दौरान वीबी-जी-रामजी योजना के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी एवं इस योजना के फायदों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि योजना में वर्ष में 125 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा वहीं भुगतान भी प्रति सप्ताह किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर वीबी-जी-रामजी योजना के रंगीन पोस्टर का भी विमोचन किया। शिविर में अधिकारियों के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।