इंटर ज़िंक सीजन 4 चैंपियनशिप में रामपुरा आगूचा माइंस की टीम बनी विजेता

( 801 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 26 04:01

इंटर ज़िंक सीजन 4 चैंपियनशिप में रामपुरा आगूचा माइंस की टीम बनी विजेता

जिं़क नगर में आयोजित किये जा रहे इंटर जिं़क क्रिकेट कुंभ में रामपुरा आगूचा माइंस की टीम ने फाइनल मैच में जीत का परचम लहराकर चैंपियनशीप का खिताब हांसिल किया। फाइनल मैच शुक्रवार को दूधियां रोशनी में रामपुरा आगुचा माइंस और एचओ सीआरडीएल के बीच खेला गया। एचओ सीआर डीएल की टीम ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर से पहले 3 बाल रहते 10 विकेट खो कर 124 रन बनाये। जवाब मे रामपुरा आगूचा टीम 14.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन का लक्ष्य हांसिल कर लिया । प्लेयर ऑफ द मैच राकेश रहे जिन्होनें 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए एवं शानदार बाॅलिंग का प्रदर्शन किया। बेस्ट बैट्समैन मनीष सेन , बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट राकेश, बेस्ट ऑल राउंडर ऑफ द टूर्नामेंट प्रशांत देवंदा रहे।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंदेरिया समेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के लोकेशन हेड आलोक रंजन ने आयोजन की सफलता के लिये चंदेरिया टीम को बधाई देते हुए सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन टीम बिल्डिंग और आपसी सामंजस्य को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होते है, दोनो टीमों के शानदार खेल की प्रशंसा करते हुए खेलभावना की सराहना की। इस अवसर पर

मेटल माइंस मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह भाटी,हेड एचआर अनूप कुमार, डिप्टी सीएचआरओ ममता शर्मा, आयोजन टीम के इन्द्रजीत सिंह, विजय राव, दिलीप सिंह,नवीन इंटोदिया,उर्मी दीपा सहित खिलाडी एवं दर्शक उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.