राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली व पदयात्रा का आयोजन

( 272 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 26 14:01

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली व पदयात्रा का आयोजन


श्रीगंगानगर, जिला प्रशासन के सानिध्य में तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में माय भार, श्रीगंगानगर द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के अवसर पर रविवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ राजकीय कन्या महाविद्यालय से हुआ। मेरा युवा भारत श्रीगंगानगर के उपनिदेशक भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘‘माई भारत. माई वोट’’ के संदेश के साथ युवाओं एवं नागरिकों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना, लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाना तथा अधिकाधिक युवाओं को सक्रिय लोकतांत्रिक सहभागिता हेतु प्रेरित करना है। रैली में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइडए माय भारत स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।
 इस अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट के सीओ श्री संदीप माँझु ने उपस्थित स्वयंसेवकों से आह्वान करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एक राष्ट्रीय स्तर की युवा जन-सक्रियता पहल है, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं पर विशेष ध्यान देते हुए सूचित, नैतिक एवं सहभागी चुनावी सहभागिता को बढ़ावा देना है। शिक्षा विभाग से उपस्थित शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता को शारीरिक फिटनेस और सामुदायिक सहभागिता के साथ जोड़कर, यह पहल राष्ट्रीय मतदाता दिवस को युवाओं के नेतृत्व में एक जीवंत जन आंदोलन में बदलने का प्रयास करती है।
इस प्रकार की लोकतांत्रिक गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी राष्ट्र निर्माण का एक महत्वपूर्ण घटक है। जागरूकता, जिम्मेदारी और चुनावी प्रक्रिया में स्वामित्व की भावना के साथ युवाओं को सशक्त बनाना लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। इस पहल के माध्यम से युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं जिम्मेदार नागरिकता के दूत के रूप में उभरने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी का उत्सव है, और एक सशक्त राष्ट्र की नींव तभी मजबूत होती है। जब प्रत्येक युवा नागरिक जागरूक होकर निर्भीक, निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान करता है। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य समारोह में युवाओं तथा उपस्थित समस्त को जिला कलेक्टर महोदया द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.