श्रीगंगानगर, राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से अर्श-भगन्दर (बवासीर-फिस्टुला) की क्षारसूत्र विधि द्वारा चिकित्सा हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर सनातन धर्म एल ब्लॉक हनुमान मंदिर में 28 जनवरी से आयोजित किया जा रहा है।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. कृष्ण चन्द्र अरोड़ा ने बताया कि शिविर में क्षार सूत्र विधि से चिकित्सा के लिये निदेशालय आयुर्वेद विभाग द्वारा नागौर के क्षारसूत्र विशेषज्ञ डॉ. पंकज पोटलिया एवं डॉ. हरवीर सिंह की सेवाये उपलब्ध करवायी जायेगी।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने निःशुल्क क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर से संबंधित नवीनतम गतिविधियों के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर, शिविर में अधिकाधिक रोगियों को लाभान्वित करने तथा शिविर संबंधी समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
शिविर में ओपीडी व अन्य सेवाओं के लिये जिले के विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों एव नर्सिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगा दी गई है। शिविर को सफल बनाने के लिये मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी डॉ. राजकुमार पारीक ने बताया कि क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर में दिनांक 28 व 29 जनवरी 2026 को रोगियों की आवश्यक जांचे कर भर्ती किया जायेगा। उसके बाद आगामी दिवसों में भर्ती रोगियों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा क्षारसूत्र (आयुर्वेदिक औषधियों से बने धागे द्वारा) चिकित्सा की जायेगी। रोगियों के लिये पथ्य, रहने की व्यवस्था एवं औषधियाँ निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।