स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुविचारित मत देकर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाएंः जिला निर्वाचन अधिकारी

( 84 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 26 15:01

-उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ, पर्यवेक्षकों, स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि हुए सम्मानित

श्रीगंगानगर, 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर रविवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएलओ, पर्यवेक्षकों, स्वयंसेवी और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने कहा कि हम सभी को मतदान के अवसर पर बिना भय, लोभ-लालच के, पूरी तरह से विचार करके अपने मत का सही सही उपयोग कर, लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
 आयोजित कार्यक्रम में प्रथम बार मतदाता बने युवाओं को एपिक कार्ड वितरित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुभकामनाएं देते हुए दोहराया कि वे आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान करें और अन्यों को भी प्रेरित करें। मतदान के माध्यम से हम लोकतंत्र को सशक्त बनाते हैं।
 इस अवसर पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2026 एवं निर्वाचन संबंधी कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ, पर्यवेक्षकों, स्वयंसेवी और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। यह पहला अवसर था, जब विद्यालय एवं कॉलेज स्तरीय निर्वाचन जागरूकता क्लबों को भी सम्मानित किया गया।
 उल्लेखनीय है इन निर्वाचन जागरूकता क्लबों को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बजट राशि का आवंटन किया जाकर आगामी 15 फरवरी से पूर्व ‘‘निर्वाचन जागरूकता मेले’’ का आयोजन किया जावेगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् श्री गिरधर, उपखण्ड अधिकारी गंगानगर श्री नयन गौतम, कॉलेज प्राचार्या श्रीमती पूनम सेतिया, सीबीईओ श्रीगंगानगर श्री सुनील भाटिया आदि की उपस्थिति में क्विज विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। जिला स्वीप समन्वयक श्री रमन असीजा ने आगन्तुकों का आयोजन में पधारने पर जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.