जिले भर में सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। उदयपुर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह गांधी ग्राउण्ड में आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार को गांधी ग्राउण्ड पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्य समारोह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ठीक 9.05 बजे मुख्य अतिथि के हाथों ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं परेड निरीक्षण के साथ शुरू होगा। पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट की सलामी देंगे। समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों समाजसेवा, सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न उपलब्धियों के लिये विशिष्ट व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए जायेंगे। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों की विकासपरक झांकियों के प्रदर्शन होंगे जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं व जिले में विकास की तस्वीर को मॉडल्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
व्यवस्थाएं देखी, दिए निर्देश
जिला कलक्टर नमित मेहता रविवार दोपहर करीब 1 बजे गांधी ग्राउण्ड पहुंचे। उन्होंने आयोजन स्थल पर अतिथियों, आमजन एवं बच्चों की बैठक व्यवस्था, मंच सज्जा, ध्वजारोहण स्थल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने तथा समारोह को सुव्यवस्थित और गरिमामय ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।