रेवाड़ी-बीकानेर रेल मार्ग पर पर चूरू-दुधवाखरा रेल खंड के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण

( 195 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 26 15:01


जयपुर, रेवाड़ी-बीकानेर रेल लाइन पर चूरू-दुधवाखरा रेल खंड के 27.98 किमी के दोहरीकरण कार्य को ऑटो सिग्नलिंग के साथ शनिवार पूरा कर लिया गया है।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। इसी के अंतर्गत रेवाड़ी-बीकानेर रेल लाइन पर रतनगढ़-सादुलपुर के मध्य चूरू-दुधवाखरा रेल खंड के 27.98 किमी के दोहरीकरण कार्य को ऑटो सिग्नलिंग के साथ 24 जनवरी 2026 को पूरा कर लिया गया है।
 इस कार्य में मौजूदा 7 कर्वों को घुमाकर 2 स्थायी गति प्रतिबंध (परमानेंट स्पीड रेस्ट्रिक्शंस) हटाए गए हैं। इस कार्य में एक समपार यलेवल क्रॉसिंगद्ध को भी हटाया गया है। चूरू-सादुलपुर खंड के दोहरीकरण कार्य को जनवरी 2024 में मंजूरी दी गई थी और मंजूरी के 2 वर्षों के भीतर ही खंड का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। दुधवाखरा-सादुलपुर के बीच शेष 50 प्रतिशत खंड को मार्च 2026 तक पूरा करने की योजना है।
 रेलवे लाइन के दोहरीकरण से नेटवर्क क्षमता बढ़ेगी, ट्रेनों में देरी कम होगी और यात्री एवं माल ढुलाई दोनों सेवाओं के लिए अधिक गति, अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित यात्रा संभव होगी, जिससे क्षेत्रीय संपर्क में सुधार होगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.