ओ देश मेरे....तेरी शान के सदके.....

( 511 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 26 16:01

गणतंत्र की पूर्व संध्या पर देशभक्ति के रंग में रंगा शहर

ओ देश मेरे....तेरी शान के सदके.....

उदयपुर, 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर रविवार को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के तत्वावधान में नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में गणतंत्र गौरव सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन हुआ।

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा एवं संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से लबरेज़ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभागार को तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता के जयघोष से गुंजायमान कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों ने हर दर्शक का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, इसके पश्चात वंदे मातरम, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजेता थीम पर आधारित प्रस्तुति, तथा प्रज्ञा चक्षु विद्यालय के विद्यार्थियों की भावपूर्ण प्रस्तुति समेत विविध प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में अमर शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी एवं मेजर मुस्तफा के परिजन भी विशेष रूप से मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति ने समारोह को गौरवपूर्ण और भावनात्मक बना दिया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.