उदयपुर। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के विकास कार्यालय (जयपुर) और फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (FORTI) के साझा सहयोग से आगामी 29 जनवरी को विशेष उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम (EAP) का आयोजन होटल जगत में शाम को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उद्यमियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, साथ ही भविष्य के बड़े आयोजनों की रूपरेखा भी साझा की जाएगी।
आयोजन को लेकर फोर्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें फोर्टी राजस्थान ब्रांचेज चेयरमैन प्रवीण सुथार,उदयपुर अध्यक्ष मनीष भाणावत, कोषाध्यक्ष आनंद शर्मा, सीए नरेश माहेश्वरी कौर कमेटी से इंद्र कुमार सुथार कार्यकारिणी सदस्य, कौर टीम कोर्डिनेटर निर्मल शर्मा, दीपेश पारिख, फोर्टी मैनेजर जाग्रित श्रीमाली मौजूद रहे। बैठक में प्री लॉन्च कार्यक्रम के लिए कौर कमेटी में लघु उद्योग भारती उदयपुर के पूर्व अध्यक्ष मनोज जोशी, प्रमुख उद्योगपति धीरेंद्र सिंह सचान, वुमन विंग अध्यक्ष डॉ.हर्षा कुमावत,सचिव निवेदिता द्विवेदी एवं मीडिया सलाहकार दिनेश गोठवाल को सम्मिलित किया गया।
फोर्टी राजस्थान ब्रांचेज चेयरमैन प्रवीण सुथार ने बताया कि आयोजन में फोर्टी की ओर से मुख्य संरक्षक सुरजाराम मिल, फोर्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, एक्सपो प्रबन्धन टीम डायरेक्टर विधि शर्मा एक्सपो की जानकारी देंगे । भारत सरकार की ओर से Msme की योजनाओ की जानकारी सहायक निदेशक संजय मीणा ओर अनिला चोरडिया कीओर से दी जाएगी एवं जिला उद्योग केंद्र डायरेक्टर शैलेन्द्र शर्मा राजस्थान सरकार की नवीन योजनाओ की जानकारी देंगे।
'इंडिया बिल्ड एक्सपो 2026' का भव्य प्री-लॉन्च
प्रवीण सुथार ने बताया कि कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण 'इंडिया बिल्ड एक्सपो 2026' का प्री-लॉन्च रहेगा। एमएसएमई और फोर्टी द्वारा आगामी 27 से 29 मार्च 2026 तक उदयपुर के फील्ड क्लब में 'इंडिया बिल्ड एक्सपो' का विशाल आयोजन किया जा रहा है। 29 जनवरी के कार्यक्रम में इस एक्सपो की औपचारिक घोषणा और प्री-लॉन्चिंग की जाएगी।