उदयपुर, 26 जनवरी। 77वां स्वतंत्रता दिवस सोमवार को जिले भर में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। दौरान सभी राजकीय, निजी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस दौरान कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजकीय आवास तथा कलक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया। न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में उपनिदेशक गौरीकान्त शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान अधिकारी, कर्मचारी तथा मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।