सेन्ट एन्थोनिज में गणतंत्र दिवस मनाया

( 7618 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jan, 26 10:01

सेन्ट एन्थोनिज में गणतंत्र दिवस मनाया

स्थानीय सेन्ट एन्थोनिज सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया । मिडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूज़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न देश-भक्ति नृत्य, कविता व विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस मौके पर प्राचार्य विलियम डिसूज़ा द्वारा छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई ।यह जानकारी मिडिया प्रभारी विकास साहू ने दी ।

सेन्ट एन्थोनिज का सीनियर वार्षिक खेलकूद दिवस सम्पन्न,मानसिकता के साथ शारीरिक विकास भी होना जरूरीविद्यार्थीयों ने दिखाया जोश

स्थानीय सेन्ट एन्थोनिज सीनियर सैकण्डरी स्कूल का सीनियर वार्षिक खेलकूद दिवस सम्पन्न हुआ। मिडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि कक्षा 6 से 12वीं तक का खेलकूद दिवस में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आए छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्रदान किये गयें इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि पुष्पा मेघवाल, डॉ रेखा हर्षवर्धन, रजनीश शर्मा, कमल डांगी, योजना डांगी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य विलियम डिसूजा द्वारा की गई । इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 100 मीटर दौड़, 110 मीटर बाधा दौड़ सहित कई दौड़ों का आयोजन हुआ। अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के विद्यालय में मानसिकता के साथ शारिरीक विकास भी होना जरूरी है। उन्होनें छात्र-छात्रओं को मेडल पहनाते समय बड़े खुश होते हुए और उनके परिचय लेने लगें। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथि द्वारा खेल दिवस की शुरूआत हेतु ध्वजा रोहण किया गया व कार्यक्रम की शुरूआत की घोषणा की गई। धन्यवाद प्राचार्य विलियम डिसूजा द्वारा दिया गया। जिन्होने कहा कि इस भव्य खेल दिवस के अवसर पर व उन सभी अध्यापकों व अभिभावको का धन्यवाद करते है जिन्होने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमेशा आगे रहे है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.