विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने जगाया राष्ट्रप्रेम, कार्यक्रम रहा यादगार
वन्दे मातरम् प्रदर्शनी बनी देशभक्ति की प्रेरणास्रोत
जैसलमेर: राष्ट्र के 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार रात्रि को हनुमान सर्किल स्थित नेहरू पार्क में एक भव्य, रंगारंग एवं भावनात्मक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया इस गरिमामय कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी श्री सक्षम गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ, जिसने संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय, गरिमामय एवं राष्ट्रप्रेरित बना दिया।
विद्यार्थियों की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन
जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, नाट्य प्रस्तुतियों, लोकनृत्यों एवं राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुतियों में स्वतंत्रता संग्राम, वीरता, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक चेतना एवं राष्ट्रगौरव की भावनाओं को प्रभावशाली मंचन के माध्यम से जीवंत किया गया।
जश्न है भारत, सरहद पे चलें, हम फौजी इस देश की धड़कन हैं, जय भारती वंदे भारती, मेरे देश की धरती, आरम्भ है प्रचंड, वो भारत देश हमारा जैसे प्रेरणादायी गीतों पर विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
वीर गाथाओं और ऐतिहासिक चरित्रों का प्रभावशाली मंचन
कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई, अमृता देवी, सावित्रीबाई फुले, रानी पद्मावती, महाराणा प्रताप, राणा सांगा एवं हाड़ी राणी जैसी महान विभूतियों की वीर गाथाओं एवं बलिदान कथाओं को मंच पर प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया।
इन प्रस्तुतियों ने त्याग, साहस, शौर्य एवं राष्ट्रनिष्ठा की भावना को उजागर करते हुए दर्शकों को गौरव और प्रेरणा से भर दिया। साथ ही, चंद्रयान लैंडिंग, महिला वर्ल्ड कप, सामाजिक चेतना एवं संविधान निर्माण जैसे विषयों पर आधारित प्रस्तुतियों ने आधुनिक भारत की उपलब्धियों को सशक्त रूप से दर्शाया।
लोकसंस्कृति, नाट्य एवं गीतों से सजी रंगारंग शाम
लोकनृत्यों, देशभक्ति गीतों, नाट्य प्रस्तुतियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल राष्ट्रप्रेम के रंगों से सराबोर हो गया। दर्शकों ने करतल ध्वनि से प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, वहीं प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से सराहना कर इस आयोजन को स्मरणीय एवं ऐतिहासिक बना दिया।
प्रतियोगिता परिणाम एवं पुरस्कार वितरण
सांस्कृतिक संध्या प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ईमैनुअल मिशन स्कूल, जैसलमेर द्वितीय स्थान सेंट पॉल स्कूल, जैसलमेर एवं तृतीय स्थान लिटिल हार्ट स्कूल, जैसलमेर पर रही। मुख्य अतिथि सक्षम गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेवंत राम, नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह एवं कोषाधिकारी देरावर सिंह द्वारा विजेता विद्यालयों सहित सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
वन्दे मातरम् प्रदर्शनी बनी देशभक्ति की प्रेरणास्रोत
राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। प्रदर्शनी में वन्दे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व, इसके रचनाकार बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के जीवन, तथा राष्ट्रगीत से जुड़ी प्रमुख घटनाओं को दुर्लभ चित्रों, दस्तावेज़ों एवं प्रेरणादायक उद्धरणों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
प्रदर्शनी स्थल पर स्थापित सेल्फी प्वाइंट विशेष रूप से युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, जिससे उनमें राष्ट्रप्रेम और गौरव की भावना का संचार हुआ। यह प्रदर्शनी न केवल इतिहास से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि नागरिकों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक चेतना को भी सुदृढ़ कर रही है।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक गोयल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रवीण प्रकाश चौहान, सीडीईओ लालचंद्र नेहलिया, सीबीईओ छतरसिंह, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। इस सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का कुशल संचालन उप प्राचार्य विजय बल्लाणी एवं आरती मिश्रा द्वारा किया गया।