गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगा जिला प्रशासन
जैसलमेर: 77वें गणतंत्र दिवस 2026 के पावन अवसर पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने प्रातः जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान की गूंज के साथ ही पूरे परिसर में देशभक्ति, गर्व और उत्साह का वातावरण व्याप्त हो गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने समस्त जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता तथा सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने एवं उनके सपनों के सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी, उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी, कोषाधिकारी देरावर सिंह राठौड़, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क प्रवीण प्रकाश चौहान, उपनिदेशक अशोक गोयल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।