जैसलमेर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क प्रवीण प्रकाश चौहान ने सोमवार को सूचना केंद्र कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर राष्ट्रगान की गूंज के साथ देशभक्ति का वातावरण व्याप्त रहा।
ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संविधान के मूल्यों का पालन करने तथा कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह््वान किया।