विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

( 420 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 26 08:01

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

श्रीगंगानगर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीगंगानगर श्री रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर श्री रवि प्रकाश सुथार द्वारा “मूलभूत कर्तव्य एवं अधिकार“ विषय पर महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय सं. 02, श्रीगंगानगर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री रवि प्रकाश द्वारा उपस्थित सभी स्कूली छात्र छात्राओं को भारतीय संविधान व इसमें निहित मुख्य प्रावधानों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही प्रत्येक भारतीय के मूलभूत कर्तव्यों एवं उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया गया।
       श्री रोहताश यादव लीगल ऐड डिफेंस द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, नकल विरोधी कानून, बाल-विवाह रोकथाम व लिंगानुसार के बारे में बताया गया। श्री अमन चलाना, सहायक लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल द्वारा राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना व माननीय नालसा व रालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
       इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती नीरू बिश्नोई, श्रीमती विनिता शर्मा व वार्ड पार्षद् श्री अमित चलाना, प्रशान्त शर्मा रीडर, गृह रक्षा स्वयंसेवक श्री अंग्रेज कुमार, श्री गोपीकृष्ण, श्री मनोहर लाल, श्री अमित सिडाना व विधालय स्टाॅफ मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.