उदयपुर : उमरड़ा स्थित साईं तिरुपति विश्वविद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन देशभक्ति के उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। समारोह की शुरुआत प्रो. (डॉ.) दिलीप कुमार पारिक के स्वागत उद्बोधन से हुई, जिसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य मार्च-पास्ट निकाला गया। चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल, सीईओ श्रीमती शीतल अग्रवाल, एम.डी. नमन अग्रवाल तथा प्रतीक अग्रवाल ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कुलपति (अध्यक्ष) डॉ. प्रशांत नाहर ने गणतंत्र दिवस एवं संविधान के महत्व पर विचार साझा करते हुए विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रभक्ति से राष्ट्र निर्माण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने साईं तिरुपति विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए संस्था के प्रबंधन, फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्रों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। रजिस्ट्रार डॉ. देवेंद्र जैन ने सम्मानित किए गए छात्रों को आशीर्वचन प्रदान किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश गोयल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सरिता कांत, पूर्व कुलपति डॉ. चंद्रा माथुर, डीन रिसर्च डॉ. भरत पाराशर, वरिष्ठ सलाहकार ए. एल. सेहलोत तथा विश्वविद्यालय के अन्य सभी संघटक कॉलेजों के प्रधानाचार्य, फैकल्टी सदस्य, स्टाफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. नरेंद्र गोयल द्वारा नव-निर्मित मल्टी-स्पेशलिटी पिम्स सिटी हॉस्पिटल में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु किए गए विशेष समझौते की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार “वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गान किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संघटक कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं। समारोह के दौरान एन.एस.एस. के स्वयंसेवक, स्पोर्ट्स स्टाफ, शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. श्रीनिधि द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती तसनीम हैदर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति के सदस्यों डॉ. अजय चौधरी, डॉ. वैभव चितौड़ा, श्रीमती महेश्वरी पटेल एवं मोहम्मद यासिर खान का भी सहयोग रहा।