जैसलमेर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तहत मेरा युवा भारत, जिला प्रशासन जैसलमेर एवं जिला स्वीप प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में ‘’माई भारत माई वोट’ थीम पर मतदाता जागरूकता पदयात्रा एवं ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद रश्मि रानी ने पदयात्रा एवं साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली हनुमान चौक से प्रारंभ होकर एमएलएस राजकीय कन्या महाविद्यालय पर संपन्न हुई।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य ‘’माई भारत माई वोट’ के संदेश के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करना, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करना रहा। यह पहल युवाओं को सूचित, नैतिक एवं सक्रिय मतदाता बनने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है।
मतदाता जागरूकता को शारीरिक फिटनेस, सामाजिक सहभागिता एवं राष्ट्र निर्माण से जोड़ते हुए यह आयोजन राष्ट्रीय मतदाता दिवस को युवाओं के नेतृत्व में एक सशक्त जन आंदोलन के रूप में स्थापित करने का प्रयास है। इस अवसर पर प्रथम बार मतदान करने वाले ‘माय भारत’ के 25 युवा स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया, जिससे अन्य युवाओं को भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी पंकज माडेचा, जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार व्यास, सीओ राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड कृतिका पाराशर, एनसीसी नोडल अधिकारी छगन लाल पंवार, सहायक आचार्य विनोद, पपीता मीणा, सहित माय भारत के युवा स्वयंसेवक, एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला युवा अधिकारी द्वारा युवाओं को मतदाता शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने निष्पक्ष, जागरूक एवं जिम्मेदार मतदाता बनने का संकल्प लिया