एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों, महाविद्यालयों,
बीएलओ व सुपरवाइजरों का हुआ सम्मान
जैसलमेर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशन में 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी-2026) रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर जैसलमेर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार के सामने प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर द्वारा उपस्थित जनसमूह को मतदान की शपथ दिलाकर की गई, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया गया।
स्वीप प्रकोष्ठ समन्वयक प्रमोद कुमार व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चयनित श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राजकीय व निजी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के ईएलसी प्रभारी एवं संस्था प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित संस्थान
1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पबनासार फतेहगढ़ (राजकीय विद्यालय)
2. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर (निजी विद्यालय)
3. मिश्री लाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय (राजकीय महाविद्यालय)
4. माँ दुर्गा शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, दामोदरा (निजी महाविद्यालय)
कार्यक्रम में जैसलमेर एवं पोकरण विधानसभा क्षेत्र के 6 सुपरवाइजर एवं 24 बीएलओ को एसआईआर कार्य में उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नव मतदाताओं को ई-ईपीआईसी कार्ड प्रदान कर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने का संदेश दिया गया।
मतदाता जागरूकता को मिला नया आयाम
कार्यक्रम के अंत में स्वीप प्रकोष्ठ के गोविन्द राम गर्ग ने सभी बीएलओ, सुपरवाइजर एवं ईएलसी प्रभारियों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया तथा शेष कार्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण करने का आह्वान किया।
भूमि अवाप्ति अधिकारी (युआईटी) सत्य प्रकाश खत्री (आरएएस) द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। इस अवसर पर जिला सह सूचना अधिकारी चंद्रेश कुमार, स्वीप प्रकोष्ठ एवं निर्वाचन कार्यालय के कार्मिकों की सक्रिय सहभागिता रही।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ एवं मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत उपस्थित नागरिकों ने हस्ताक्षर कर चुनावी सहभागिता और लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।