उदयपुर । भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रांगण में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत गौरव और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर संस्थान में देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला, जहाँ चिकित्सा जगत से जुड़े भविष्य के डॉक्टर्स और विशेषज्ञों ने अपनी कला के माध्यम से देश के प्रति समर्पण व्यक्त किया।
समारोह के मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र की मजबूती हमारे संस्थानों की कर्तव्यनिष्ठा पर टिकी है। चिकित्सा एक ऐसा पुनीत पेशा है, जिसमें नौकरी के साथ-साथ समाज सेवा और मानवता की रक्षा का सीधा अवसर मिलता है। हमारे विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में एक सजग प्रहरी की भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान मेडिकल,डेन्टल,नर्सिग,फिजियोथैरेपी,ऑक्यूपेशनल थैरपी एवं पैरामेडिकल के विघार्थीओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। देशभक्ति के तरानों पर दी गई इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटकों और गीतों के माध्यम से देश की एकता, अखंडता और विविधता में एकता का संदेश प्रसारित किया गया।
इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय के डॉ.एम.एम.मंगल,पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ.यू.एस परिहार ,सीईओ शरद कोठारी सहित सभी कॉलेजों के डीन एवं डॉयरेक्टरो सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।