पूर्व पार्षद को भार्या शोक,नेत्रदान संपन्न

( 372 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 26 16:01

पूर्व पार्षद को भार्या शोक,नेत्रदान संपन्न

सेवा कार्यों में सदा अग्रणी रहने वाले, मोहन पैलेस, जैन धर्मशाला रोड,कोटा जंक्शन निवासी पूर्व पार्षद सीताराम शर्मा की धर्मपत्नी का आकस्मिक निधन देर रात रविवार को हो गया था । आशा भी प्रारंभ से ही धर्म कर्म में आस्था रखने वाली व्यवहार कुशल महिला थी ।

आशा के निधन के ठीक उपरांत बेटी रानी,बेटे योगेश,ललित ने पिता सीताराम से माता जी के नेत्रदान करवाने की सहमति प्राप्त की,जिसकी सूचना रात 2:00 बजे संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र मुकेश अग्रवाल को दी गयी ।

मुकेश की सूचना पर संस्था के सहयोग से, अल-सुबह आशा का नेत्रदान परिवार के सभी सदस्यों के बीच संपन्न हुआ ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.